किशमिश भौजी को भूले तो नहीं न? अरे वही भौजी जो मशहूर भोजपुरी शो ‘बगल वाली जान मारे ली’ (Bagal Wali Jaan Mare Li) में अपनी अदाओं से न जाने कितनों को घायल कर चुकी थीं. अब भौजी यानी गुंजन पंत (Gunjan Pant) एक बार फिर से छोटका परदा यानी टीवी पर वापसी कर रही हैं, वह भी रंगों के त्योहार होली (Holi) में. इस बार वे मुहब्बत का रंग ले कर जम कर गुलाल मलेंगी अपने नए शो ‘बरसेला रंग फगुनवा में’ (Barsela Rang Fagunwa Me).
दमदार किरदार
लोगों ने फेमस शो ‘बगल वाली जान मारे ली’ में गुंजन को किशमिश भौजी (Kishmish Bhauji) के किरदार में खूब पसंद किया था. तब अपनी अदायगी से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब दर्शकों के अनुरोध पर वे एक बार फिर होली में छोटे परदे पर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो
डबल डोज होगा…
View this post on Instagram
‘बरसेला रंग फगुनवा में’ होली स्पैशल शो होगा और इस में भी गुंजन पंत किशमिश भौजी के रूप में ही नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका
अपने नए शो को ले कर उत्साहित गुंजन पंत ने मीडिया से बातचीत में बताया, “बिग गंगा यह मौका दे रहा है कि मेरे चाहने वाले इस बार की होली मेरे साथ खेलें और तभी हम ‘बरसेला रंग फगुनवा में’ खास भोजपुरी के दर्शकों के लिए जम कर होली खेलने जा रहे हैं. इस शो में मनोरंजन का डोज डबल होगा.”
जरा ध्यान रखिएगा…
गुंजन पंत ने बताया, “इस शो में मेरी वापसी से पहले हालांकि मैं कई फिल्मों में भी व्यस्त रही हूं. लेकिन यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे दर्शक मुझ से इतना प्यार करते हैं. मैं बिग गंगा की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे फिर से दर्शकों के मनोरंजन का मौका दिया.”
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज
तो फिर तैयार हो जाइए इस होली में अपनी प्यारी भौजी के साथ होली मनाने के लिए. पर ध्यान रखिएगा, भांगवांग पी पा कर रंग में भंग नहीं करिएगा, नहीं तो भौजी खूबे नाराज हो जाएंगी.