भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारीलाल यादव के साथ नई हीरोइन सहर आफसा नजर ने अपनी अदाकारी दिखाई है. सहर आफसा बैंगलोर की रहने वाली हैं और पहले उनका भोजपुरी से कोई रिश्ता नहीं था. अब वह यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में पहली बार काम कर रही है. साउथ की रहने वाली अभिनेत्री भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर रही. इस विषय में सहर आफसा से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल. साउथ से भोजपुरी फिल्मां में काम करने का ख्याल कैसे आया?

भोजपुरी फिल्म में अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था. सच तो यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत जानकारी भी नहीं थी. मैं यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा से मिली. वह फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को लेकर कलाकारों की तलाश कर रहे थे. मेरे फोटो उनको अच्छे लगे. उनको मेरे जैसा ही फेस अपनी फिल्म के लिये चाहिये था. इस तरह से मेरी शुरूआत हुई. इस फिल्म के साथ ही मुझे भोजपुरी फिल्मों के बारे में पता चल सका.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस

सवाल. फिल्म मेहंदी लगाके रखना 3’ में आपका किरदार क्या है?

फिल्म में मैं डॉक्टर का किरदार निभा रही हॅू. फिल्म में मेरे किरदार का नाम डॉ. पल्लवी है. जो एक शहर से चल कर दूसरे शहर में आती है. फिर यहां बहुत कुछ होता है. अपने किरदार को लेकर इतना कहूंगी कि फिल्म में मेरा किरदार मुझे पसंद है, जो दर्शकों को इमोशनल करने वाली है. पहली फिल्म की नाते मुझे इससे काफी एक्सपैक्टेशन भी हैं.

सवाल. आपके लिये इस फिल्म में काम करना सरल कैसे हुआ?

फिल्म के निर्देशक अभय सिन्हा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उनके साथ निर्माता निशांत उज्जवल ने भी मुझे इंडस्ट्री और यहां काम करने के कल्चर को लेकर मुझे अवेयर किया. यह इंडस्ट्री अभी ग्रो कर रही है. ऐसे में उनके साथ मेरी डेब्यू शानदार रही है. इस फिल्म से जुडे सभी लोगो का सपोर्ट और प्यार इतना मिला. ऐसे में कभी कोई परेशानी नहीं आई. मैं साउथ से हूं, तो भोजपुरी में मुझे सेट पर शुरू में दिक्कतें आती थी. तब खेसारीलाल यादव ने मेरी बहुत मदद की. वे मुझे हर चीज को डिटेल में बताते और समझाते थे. उन्होंने मुझे सेट पर सहज होने में बेहद सपोर्ट किया.

सवाल. भोजपुरी में आगे कौन सी फिल्म कर रही हैं?  

अगर अच्छी कहानी मिली तो भोजपुरी में मैं आगे भी काम करूंगी. नर्माता अभय सिन्हा और सह निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म ‘घातक‘ कर रही हॅू. जिसके निर्देशक टीनू वर्मा और हीरो पवन सिंह है. इसके अलावा मेरी तेलगू और कन्नड़ में फिल्में रिलीज हो चुकी है. मार्च में एक फिल्म आने वाली है.

ये भी पढ़ें-  भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो

सवाल. भोजपुरी फिल्मों में दिखाया जाने वाले ग्लैमर दूसरी फिल्मों से अलग है क्या ?

हर फिल्म में ग्लैमर होता है. ग्लैमर दर्शको को सिनेमा हाल तक लाता है. जहां वह फिल्मों के द्वारा दिये जाने वाले सामाजिक संदेशों को समझते है. फिल्में दर्शको को ध्यान में रखकर बनती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...