#MeToo कैंपेन की चपेट में आए अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने आलोक नाथ के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आपको बता दें कि मीटू कैंपेन के तहत कई दिग्गजों में आलोक नाथ पर भी यौन शोषण का आरोप लगा था.

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए सींटा ने कहा कि कि 'मिस्टर आलोक नाथ पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के कई आरोप लगे. जिसे ध्यान में रखते हुए सिंटा उन्हें संगठन से निष्कासित करती है.'

गौरतलब है कि #MeToo मूवमेंट की शुरुआत के बाद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर दी थी. विनता ने बताया कि 'एक पार्टी में शामिल होने के लिए वो आलोक नाथ के घर गईं. उस दौरान उन्होंने ड्रिंक में कुछ मिला दिया और फिर घर छोड़ने की पेशकश की. इसके बाद मेरे मुंह में और ज्यादा शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई.'

विनता ने यह भी कहा कि इस घटना के बारे में उन्होंने आलोक नाथ की पत्नी आशु को इस बारे में बताया था लेकिन उन्होंने उनकी कोई मदद नहीं की थी. विनता नंदा के आरोपों के बाद संध्या मृदुल और हिमानी शिवपुरी जैसे कई बड़े नाम आलोक नाथ के खिलाफ सामने आए और बताया कि सेट पर किस तरह वो बदतमीजी करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...