‘प्यार का पंचनामा 2,’ ‘होटल मिलन’ व ‘फंसते फंसाते’ फिल्मों के अलावा करिश्मा कई वैब सीरीज व म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.

करिश्मा शर्मा हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘सुपर 30’ के एक गाने में रितिक रोशन के साथ डांस करते हुए नजर आईं. पर इस मुकाम तक वे कठिन संघर्ष करते हुए पहुंची हैं.

क्या आप की परवरिश कला के माहौल में हुई है?

ऐसा नहीं है. मैं पटना की रहने वाली हूं. मेरे पापा बैंक मैनेजर हैं. मैं ने कौन्वैंट स्कूल में पढ़ाई की. जब मैं 8वीं कक्षा में थी, तो मुझे पुणे में अपनी मौसी के पास आ कर रहना पड़ा. मैं ने पुणे के सिंबायोसिस से बीबीए किया. सिंबायोसिस में मीडिया व फैशन डिजाइनिंग की भी पढ़ाई होती है. वहीं पर मैं ने रैंप पर चलना शुरू किया. उस के बाद मुंबई आ कर बीएमडब्लू के साथ मैं ने इंटर्नशिप की. लेकिन 3 महीने बाद मुझे एहसास हुआ कि यह नौकरी मेरे बस की बात नहीं है. तब मैं ने नौकरी छोड़ कर अभिनय के लिए कोशिश करनी शुरू कर दी. मैं ने काफी औडिशन दिए. निखिल आडवाणी के साथ मैं ने बतौर सहायक भी काम किया. एकता कपूर निर्मित सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में प्रिया का किरदार निभाते हुए मैं ने अभिनय कैरियर की शुरुआत की.

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कैसे मिला था?

एकता कपूर को मेरा चेहरा पसंद आ गया. उन्होंने मुझे बुलाया. औडिशन देने के बाद मुझे इस में पिया का किरदार निभाने के लिए चुना गया. इस में मुझे अच्छी शोहरत मिली, जिस के चलते मुझे फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में अभिनय करने का मौका मिला. इस के बाद मैं ने कुछ फिल्में मेन लीड में भी कीं. पर जब मैं ने वैब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न’ की तो मुझे जरूरत से ज्यादा शोहरत मिली. इस वैब सीरीज में अभिनय करते वक्त मुझे एहसास हुआ कि मुझे अभिनय की ट्रेनिंग लेनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...