स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी से तो जैसे सारी खुशियां चली ही गई हैं. आए दिन इस सीरियल में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) परेशान हो जाते हैं. इतनी कोशिशों के बाद कार्तिक-नायरा ने मिलकर लव-कुश को सजा दिलाई लेकिन कार्तिक और नायरा की कहानी में तो जैसे हर दिन एक अलग ट्विस्ट नजर आता है और शायद यही वजह है कि इतने समय से ये सीरियल दर्शकों के दिलों में बस चुका है और सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लीड आर्टिस्ट मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?
क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी...
पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि गायू के सीढ़ियों से गिरने की वजह से कार्तिक और नायरा इसे वही हस्पताल ले कर जाते है जहां कुछ साल पहले कार्तिक और नायरा की बेटी की मौत हुई थी. हस्पताल का माहौल देख नायरा का काफी गहरा सदमा लगता है और वे बाहर आकर गार्डन में बैठ जाती है और खूब रोती है. इसके बाद कार्तिक नायरा को सम्भालता है और उसे घर लेकर जाता है. खबरो की माने को कार्तिक को जल्द ही इस बात की भनक लगने वाली है कि उसकी बेटी जो कुछ साल पहले मर गई था वे जिंदा है.