स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी से तो जैसे सारी खुशियां चली ही गई हैं. आए दिन इस सीरियल में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) परेशान हो जाते हैं. कार्तिक-नायरा की कहानी में तो जैसे हर दिन एक अलग ट्विस्ट नजर आता है और शायद यही वजह है कि इतने समय से ये सीरियल दर्शकों के दिलों में बस चुका है और सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लीड आर्टिस्ट मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा
सीढियों से गिरी गायू...
बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए लव-कुश (Luv-Kush) को सजा दिलवा दी है और साथ ही त्रिशा (Trisha) के न्याय भी मिल चुका है. यह सब खत्म करके दोनों अपने प्यार भरे पल गुजार ही रहे थे कि इतने में गायू जो कि मां बनने वाली है कि सीढियों से गिर जाती है और कार्तिक-नायरा दोनों दौड़ कर उसके पास जाते हैं. गायू को इस हालत में देख कार्तिक घरवालों को आवाज़ देने ही वाला होता है कि इतने में गायू उसे रोक देती है.