सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) कि कहानी दिन ब दिन एक अलग ही मोड़ लेती दिखाई दे रही है. पिछले काफी दिनों से लव-कुश (Luv-Kush) की वजह से कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) काफी परेशान थे लेकिन अब लव-कुश की वजह से कायरव (Kairav) भी गलत रास्ते पर चल चुका है जिसके कारण अब कार्तिक-नायरा और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) गोयनका परिवार से दूर जाने का फैसला कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

सुरेखा ने लगाया कायरव पर चोरी का इल्जाम...

कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) सिर्फ और सिर्फ त्रिशा (Trisha) को इंसाफ दिलाने के लिए अपना घर छोड़ रहे हैं क्योंकि बाकी सब इस केस को खत्म करना चाहते हैं ताकी उनकी और उनके परिवार की इज्जत समाज में बनी रहे. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सुरेखा (Surekha) कायरव (Kairav) पर चोरी का इल्जाम लगाती है जबकी चोरी कायरव ने नहीं बल्कि इस चोरी के पीछे भी लव-कुश (Luv-Kush) का ही हाथ है. कायरव पर चोरी का इल्जाम सुन सभी को झटका लगता है और कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) के तो जैसे पैरों के नीचे से जमीन ही निकल जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...