एटीएम के की-पैड के नीचे माचिस की तीली या पिन डालकर फ्रौड कर 10 हजार रुपये निकालने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया. दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना एरिया में महिला से ठगी की गई. आरोपी ने कहा कि यह कला उसने अपने जीजा से सीखी थी.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हेमाराम (35) है. उसे राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ सुनील शर्मा की टीम ने पकड़ा. पुलिस का कहना है कि पश्चिम विहार का रहने वाला हेमाराम ने पूछताछ में बताया है कि उसे यह कला उसके जीजा ने सिखाई है.

पुलिस उसके जीजा की भी तलाश में है. हेमाराम से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि अभी तक इस तरह से उसने कितने लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले हैं.

सोमवार शाम करीब 7:15 बजे एक महिला ने एक बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने की कोशिश की थी. उन्होंने कार्ड को स्वाइप करके अपना पासवर्ड डाला. मगर, रुपये नहीं निकले. महिला के पीछे यह हेमाराम खड़ा था. उसने महिला से कहा कि लगता है एटीएम खराब है. महिला एटीएम में दी गई अपनी कमांड को कैंसल करके नहीं गईं. उनके जाते ही हेमाराम ने पासवर्ड डालकर एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल लिए.

महिला एटीएम से निकलकर कुछ दूर गई थीं कि उनके मोबाइल फोन पर 10 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया. वह वापस दौड़कर एटीएम पहुंचीं तो देखा कि आरोपी वहां से भाग रहा था. उन्होंने पुलिस कॉल कर दी. वहीं से एक हवलदार और एक सिपाही गुजर रहे थे. उन्हें देखकर आारोपी ने 10 हजार रुपये रोड पर फेंक दिए. दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. महिला ने उसकी पहचान कर ली. आरोपी से और पूछताछ की जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...