धर्म के नाम पर काले कारनामे करने वाले बाबाओं की फिहरिस्त यों तो काफी लंबी है पर हम आप को एक ऐसे बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस की करतूत जान कर आप के होश फाख्ता हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्वामी अनुज चेतन सरस्वती नाम के एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि इस ने सत्संग के बहाने महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर गलत काम को अंजाम दिया है.
महिलाओं को फंसाता था जाल में
माथे पर तिलक और शरीर में भभूत लगा कर इस ढोंगी बाबा ने न जाने कितनी ही महिलाओं को अपने जाल में फंसाया होगा पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाबा पर 5 महिलाओं ने धोखा देने, यौन शोषण करने और फिर जिस्मफरोशी कराने को मजबूर करने का आरोप लगाया है.
महंगी गाङी में चलने वाले और मीठीमीठी बातें करने वाले इस बाबा का नाम है स्वामी अनुज चेतन सरस्वती.
शातिराना अंदाज
इस का काम करने का अंदाज इतना शातिराना था कि एकबारगी लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि यह बाबा ऐसा भी कर सकता है.
तथाकथित यह बाबा पहले सत्संग में महिलाओं को धर्मकर्म की बातें बताता था फिर उन्हें अपनी बातों में फंसा कर शादी कर लेता था और बाद में उन्हें जिस्मफरोशी का धंधा करने के लिए मजबूर करता था.
ये भी पढ़ें- प्रिया मेहरा मर्डर केस भाग 2 : लव कर्ज और धोखा
नशे का इंजैक्शन लगाता था
इस ने 1-2 नहीं 5-5 शादियां की हैं. इस पर आरोप है कि यह महिलाओं को नशे का इंजैक्शन भी लगता था ताकि वे इस का आदी हो जाएं और फिर उन से यह मनमानी कर सके.
इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना पर से परदा तब उठा जब इन महिलाओं ने भाग कर पुलिस में शिकायत दी.
पुलिस गिरफ्त में यह ढोंगी बाबा
क्षेत्र के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उक्त ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर जानकारी जुटाई जा रही है और दोष साबित होने पर कानूनन उसे कङी से कङी सजा दिलाई जाएगी.
वैसे, यह घटना कोई नई भी नहीं है. समाज में आएदिन ऐसे ढोंगी बाबाओं की पोल खुलती रही है. बावजूद जागरूकता के अभाव में सब से अधिक महिलाएं ही इन जैसों की जाल में फंसती रही हैं.
इन बाबाओं को यह पता है कि महिलाएं कोमल मन की होती हैं और अधिकतर धर्मभीरु भी जिन्हें धर्म का डर दिखा कर आसानी से शिकार बनाया जा सकता है.
सतर्क रहें ताकि…
धर्म के नाम पर खुद की जिंदगी दांव पर लगाने से बेहतर है कि सतर्क रहा जाए और इन बाबाओं की चिकनीचुपङी बातों में न आया जाए.
हमारे समाज में ऐसे कई तथाकथित बाबाओं की काली करतूत से परदा उठता आया है और कईयों को उस के किए की कानूनन सजा भी मिल चुकी है. कुछ जेल में हैं और कुछ खुद के पकङाए जाने के डर से देश से बाहर भी भाग चुके हैं.
ये भी पढ़ें- लव में हत्या : नेता जी आखिरकार जेल गए
अपना ध्यान इस तरह के धर्मकर्म से हटा कर समाजिक कामों में भी लगाया जा सकता है, जहां नाम भी है और शोहरत भी.
इसलिए सावधान रहिए और ऐसे ढोंगी बाबाओं की शिकायत पुलिस में करिए.