26 साल के रूपेश शर्मा की जिंदगी में जो हुआ वह वैसे तो आएदिन की बात हो चली है, पर इस के बाद भी चोरी और ठगी के मामले लगातार उजागर होने लगे हैं तो बात सबक लेने की है कि बिना छानबीन के जल्दबाजी में शादी तय कर लेना अब बेहद जोखिम भरा काम हो चला है.