आशुतोष के आम आदमी पार्टी से इस्तीफे की घोषणा बाद उन्हें मनाने का प्रयास शुरू हो गया है. बुधवार देर शाम पार्टी नेता नोएडा स्थित उनके घर पहुंचे. ट्विटर पर भी ‘आप' नेता आशुतोष को मनाते रहे. गोपाल राय और दिलीप पांडे उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन आशुतोष से मुलाकात नहीं हो पाई.

लोकसभा चुनाव से पहले आशुतोष के इस्तीफे से पार्टी सकते में है. वे कुछ समय से पार्टी में ज्यादा सक्रिय नहीं थे. इसके बाद भी ‘आप' के बड़े नेता आशुतोष के संपर्क में थे. बुधवार को इस्तीफे के बाद ‘आप' के बड़े नेताओं का आशुतोष से संपर्क नहीं हो पाया है. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा और उन्हें मनाया जाएगा.

आशुतोष को मनाने के लिए गोपाल राय और दिलीप पांडे उनके नोएडा स्थित आवास पर पहुंचे, लेकिन आशुतोष घर पर नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह भी आशुतोष को मनाने के प्रयास में लगे हैं. आशुतोष कई बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे, लेकिन बार-बार उन्हें मना कर दिया जाता था. इसके बाद उन्होंने बुधवार सुबह ट्विटर पर ‘आप' छोड़ने की घोषणा कर दी.

सुशील गुप्ता ने पहले निशाना साधा, फिर पलटे

ट्विटर पर आशुतोष द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद एक नाटकीय घटनाक्रम भी हुआ. आशुतोष की घोषणा के तुरंत बाद ही ‘आप' के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कह दिया कि वे कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार नहीं करने का ट्वीट किया. इसके तुरंत बाद गुप्ता ने पलटी मारते हुए ट्वीट कर आशुतोष से इस्तीफा वापस लेने की मांग की. हालांकि गुप्ता का दिया बयान वायरल हो गया. बाद में डैमेज कंट्रोल के लिए गुप्ता ने ट्वीट किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...